अल्मोड़ा। टिहरी जिले के बसाण गांव में 24 अप्रैल को बसाण गांव में दलित युवक जितेन्द्र कुमार की विवाह समारोह में विवाद और मारपीट के बाद हुई हत्या के विरोध में अल्मोड़ा में लोगों ने कैंडिल मार्च निकाल कर जितेन्द्र को न्याय दिलाने की मांग की। जस्टिस फार जितेन्द्र समूह की ओर से आयोजित इस प्रदर्शन में सभी ने इस दलित विरोधी मानसिकता की कड़ी निंदा की और जितेन्द्र को न्याय दिलाने के साथ ही परिवार और गवाह को सुरक्षा दिए जाने की मांग की। यह कैंडिल मार्च चौघानपाटा से शहीद स्मारक शिखर तिराहे तक पहुंचा जहां सभी ने शोक सभा की।
इस मौके पर डा. प्रमोद कुमार,डा. रचना टम्टा,पंकज कुमार टम्टा,राजेन्द्र प्रसाद,संदीप टम्टा,महेश लाल,सुरेश लाल,प्रकाश चन्द्र आर्या,जीवन शिल्पकार,मनोज कुमार, हंशी देवी,डा. लल्लन सिंह, संतोष कुमार, काव्यांजलि,संजीव आर्या सहित अनेक लोग मौजूद थे। छोटे—छोटे बच्चे भी कैंडिल मार्च में मौजूद थे।