जियो का 234 रुपए वाला नया रिचार्ज प्लान हुआ लॉन्च , 56 दिनों तक मिलेगा अनलिमिटेड डाटा और कॉलिंग

रिलायंस जियो यूजर्स के लिए खुशखबरी लेकर आया है। कंपनी ने यूजर्स को राहत देते हुए एक नया प्लान पेश किया है। बता दें कि…

n59751122217123032733140830cad23b871c8d8adaffa433b608be439458e1939b141bba9d9fa065aed87c

रिलायंस जियो यूजर्स के लिए खुशखबरी लेकर आया है। कंपनी ने यूजर्स को राहत देते हुए एक नया प्लान पेश किया है। बता दें कि बीते साल Jioभारत 4G फीचर फोन पेश किया था, जिसकी कीमत महज 999 रुपये है। अब इस किफायती रिचार्ज प्लान को कंपनी ने 234 रुपये की कीमत पर पेश किया है।यह रिचार्ज प्लान 56 दिनों की वैधता के साथ आता है, जिसमें मुफ्त कॉलिंग और डेटा मिलता है।

बता दें कि Jioभारत के 234 रुपये वाले प्लान में कुल 28GB डेटा ऑफर किया जाता है। जिसमें रोजाना 500MB डेटा दिया जाएगा। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी गई है। इसके साथ ही 28 दिनों के लिए 300 एसएमएस की सुविधा भी मिलती है।

यह रिचार्ज प्लान 56 दिनों की वैधता के साथ आता है।इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को JioSaavn और JioCinema का सब्सक्रिप्शन कॉम्प्लिमेंट्री के तौर पर ऑफर किया गया है। वही 123 रुपये वाले प्लान में वैलिडिटी 28 दिनों की है। इसके अलावा इस प्लान में रोजाना कुल 14GB डेटा यानी 500MB डेटा मिलता है। वहीं, 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा मिलती है।

साथ ही JioSaavn और JioCinema का सब्सक्रिप्शन भी फ्री दिया जा रहा है।Jioभारत यूजर्स के पास करीब एक साल की वैलिडिटी वाला 1,234 रुपये का प्लान है जो 336 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें रोजाना 500MB डेटा के हिसाब से 168GB डेटा ऑफर किया जा रहा है।

इसके अलावा यह प्लान 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और एसएमएस सुविधा से लैस है। इस प्लान में JioSaavn और JioSaavn का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है।