रिलायंस जिओ देश के जाने-माने बिजनेसमैन और एशिया के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी की कंपनी है। हाल ही में जिया तब चर्चा में आया जब उसने अपने टैरिफ प्लान की कीमतों को बढ़ा दिया।
कंपनी ने रिचार्ज प्लान को बढ़ाते हुए 12.5% से 25% तक सारे प्लान महंगे कर दिए। जिओ को देखते हुए एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने भी अपने रिचार्ज प्लान महंगे कर दिए। जिओ अपने यूजर्स को अलग-अलग प्राइस और बेनिफिट वाले प्लान अभी भी ऑफर कर रहा है।
रिलायंस जिओ के मालिक मुकेश अंबानी अब यूजर्स के लिए 28 से 30 दिन नहीं बल्कि पूरे महीने की वैलिडिटी वाला प्लान लेकर आए हैं। आइए आपको बताते हैं इस कमाल के प्लान के बारे में।
जियो का 31 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान
जिओ एक पूरे महीने की वैलिडिटी वाला प्लान लेकर आया है। इसमें पूरे 31 दिन के वैलिडिटी मिलेगी और रोजाना डेढ़ जीबी का डाटा भी मिलेगा। रिलायंस जिओ का यह प्लान अनलिमिटेड 4G डाटा ऑफर के साथ आया है। इसमें आपको 100 एसएमएस रोजाना मिलेंगे और अनलिमिटेड कॉलिंग भी दी जाएगी।
इन यूजर्स के लिए होगा फायदेमंद
जिओ के इस प्लान से लोगों को काफी फायदे मिलने वाले हैं। इसमें जिओ टीवी, जिओ सिनेमा, जिओ क्लाउड का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा। यह प्लान 1 महीने की वैलिडिटी के साथ आएगा। जियो का यह प्लान उन यूजर्स के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है जो 28 या 30 दिन की जगह पूरे 31 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान चाहते हैं।