Almora में जी का जंजाल बनी जिओ मोबाइल(Jio mobile) सेवा, एक सप्ताह से बंद हैं नेटवर्क

Jio mobile

youtube

अल्मोड़ा में जीओ मोबाइल (Jio mobile)सेवा जी का जंजाल बनने की ओर अग्रसर है।

अल्मोड़ा, 24 मई 2021- अल्मोड़ा में जीओ मोबाइल (Jio mobile)सेवा जी का जंजाल बनने की ओर अग्रसर है।

नगर के आस पास और सुदूरवर्ती क्षेत्रों में मोबाइल सेवा (Jio mobile)एकदम लड़खड़ा गई है। हालत यह है कि लोग डाटा का उपयोग तो दूर फोन तक नहीं कर पा रहे हैं।

अल्मोड़ा के हवालबाग, महतगांव, पातलीबगड़, मेहला आदि गांवों के सैकड़ों उपभोक्ता जीओ नेटवर्क में खराबी आने के चलते परेशान हैं। लोगों का कहना है कि 19 मई से सेवा बाधित हुई जो अब तक ठीक नहीं हो पाई है।

उपभोक्ताओं का कहना है कि स्थिति इतनी गंभीर है कि सेवा से जुड़े अधिकारी भी इस संबंध में सकारात्मक आश्वासन तक नहीं दे रहे हैं, कुछ अधिकारी फोन नहीं उठा रहे हैं तो कोई समस्या सुनने के लिए 14 घंटे बाद का समय दे रहे हैं।

uttarakhand- माँ ने बेटे के लिए भेजे रुपये, लेकिन बेटे तक पहुंची मौत


उपभोक्ताओं का कहना है कि सेवा बाधित होने से बच्चों की आन लाइन पढ़ाई बाधित हो रही है वहीं 6 दिन से वह अपना संचार संबंधी कार्य तक नहीं कर पा रहे हैं।

Uttarakhand- आज कोरोना संक्रमण से 95 की मौत, जानें राज्य का पूरा हाल

संजय जोशी ने बताया कि कोविड कर्फ्यू के दौरान स्कूल बंद हैं बच्चों की पढ़ाई आँन लाईन ही चल रही है जो जीओ की संचार सेवा बाधित होने से इन दिनों बंद हो गई है। कैलाश चन्द्र, पीसी जोशी, डीसी जोशी व शरत का कहना है कि जिओ सेवा के बाधित होने से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Uttarakhand- वार्षिक स्थानान्तरण सत्र को किया गया शून्य, आदेश जारी

इधर देहरादून स्थित अधिकारी से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फ़ोन नहीं उठाया जबकि अल्मोड़ा रीजन के अधिकारी ने इस शिकायत को 14 घंटे बाद यानि 25 मई सुबह 11 बजे बाद फोन करने की नसीहत देते हुए फोन काट दिया। परेशान उपभोक्ताओं ने Jio mobile की संचार सुविधा सुचारू नहीं होने पर नेटवर्क बदलने की बात कही है।

उत्तरा न्यूज के यूट्यूब चैनल को यहां सब्सक्राइब करें