Jio AirFiber Offer:अब आईपीएल से पहले जिओ लाया है जबरदस्त ऑफर, AirFiber पर मिलेगी फ्री में ट्रिपल इंटरनेट स्पीड

Jio AirFiber Offer: Jio ने अपने AirFiber Plus यूजर्स के लिए एक धमाकेदार ऑफर का ऐलान किया है। इस ऑफर में उन्होंने नए और पुराने…

Screenshot 20240321 140917 Chrome

Jio AirFiber Offer: Jio ने अपने AirFiber Plus यूजर्स के लिए एक धमाकेदार ऑफर का ऐलान किया है। इस ऑफर में उन्होंने नए और पुराने दोनों यूजर्स को अगले 60 दिन के लिए मुफ्त 3 गुना इंटरनेट स्पीड देने के लिए कहा है।

Jio AirFiber Dhan Dhana Dhan offer: IPL 2024 से पहले जियो ने अपने एयरफाइबर (Jio Airfiber) यूजर्स को गुड न्यूज दी है। जिओ ने अपने और फाइबर प्लस यूजर्स के लिए एक धमाकेदार ऑफर लाया है। इस ऑफर में उन्होंने नए और पुराने दोनों यूजर्स को अगले 60 दिनों के लिए मुफ्त में तीन गुना इंटरनेट स्पीड देने का वादा किया है। यह ऑफर आईपीएल 2024 टूर्नामेंट से कुछ दिन पहले ही आया है जिसे आप जियो सिनेमा एप पर फ्री में देख सकते हैं। आईए जानते हैं इस ऑफर के बारे में डिटेल में

क्या मिलेगा खास

इस धमाकेदार ऑफर के तहत अगले 7 दिनों के लिए आपको बिल्कुल मुफ्त में तीन गुना तेज इंटरनेट स्पीड मिलने वाली है। यह ऑफर पूरे देश में रहने वाला है। यह ऑफर नए और पुराने दोनों ग्राहकों के लिए है। इस ऑफर का लाभ 16 मार्च 2024 से शुरू हो चुका है।

जिन्होंने 6 महीने या 12 महीने का पेमेंट किया, उन्हें मिलेगा फायदा

अगर आप Jio AirFiber Plus का नया कनेक्शन लेते हैं तो रीचार्ज कराने पर आपको अपने प्लान की स्पीड से तीन गुना ज्यादा स्पीड मिलने वाली है। वहीं, पुराने Jio AirFiber Plus यूजर्स को इस बारे में एक ईमेल और SMS आएगा। ये ऑफर सिर्फ उन्हीं यूजर्स के लिए है जिनका 6 महीने या 12 महीने का Jio AirFiber Plus प्लान है।

Jio Fiber FTTH वालों के लिए नहीं है ये ऑफर

ये खास ऑफर सिर्फ Jio AirFiber Plus यूजर्स के लिए है जो 5G वाली FWA टेक्नोलॉजी इस्तेमाल करते हैं। इस ऑफर में जियो 5G सिम कार्ड शामिल नहीं है। साथ ही यह ऑफर जिओ फाइबर FTTH (Fiber To The Home) यूजर्स के लिए नहीं है। बता दें, JioCinema पर आप सभी IPL 2024 मैच फ्री में 4K resolution में देख सकते हैं।