गांवों में काम कर रहे ठेकेदार, शराब की दुकानो, व होटलों पर लगेगा वैभव कर, आय बढ़ाने को जिलापंचायत ने किया यह प्लान

बोर्ड ने पास किए प्रस्ताव को भेजा कमीश्नर को अल्मोड़ा-: अपनी आय बढ़ाने के लिए जिला पंचायत ने वैभव कर नाम का नया टैक्स प्लान…

IMG 20181207 115706

बोर्ड ने पास किए प्रस्ताव को भेजा कमीश्नर को

IMG 20181207 115706

अल्मोड़ा-: अपनी आय बढ़ाने के लिए जिला पंचायत ने वैभव कर नाम का नया टैक्स प्लान का खाका खींचा है, ज्ला पंचायत क्षेत्र में रह कर काम कर एक लाख से,अधिक आय वालों को तीन फीसदी टैक्स वैभव कर के रूप में जिला पंचायत को देना होगा| 2013 से इस योजना पर काम किया जा रहा था अब बोर्ड ने इसका प्रस्ताव पास कर कमीश्नर को भेजा है वहां से मंजूरी मिलते ही यह कानूनन लागू हो जाएगा| ग्रामीण क्षेत्रों से लाइसेंसी शुल्क वसूलने के बाद यह जिला पंचायत री यह बढ़ी पहल है|जिला पंचायत शुरुआत में होटव, बार ,शराब की दुकानों, व ठेकेदारों को इस कर के दायरे में ला रही है| बाद में इस आय परिधि में आने वालों को भी कर दायरे में लिया जा सकता है| यह कर भी वार्षिक रूप में लिया जाएगा| जिला पंचायत के एएमए एमएल टम्टा ने बताया कि सदन में यह प्रस्ताव पास हो गया है| उन्होंने कहा कि एक लाख की लागत की आय में तीन प्रतिशत या अधिकतम 15 हजार तक की धनराशि का कर लिया जा सकता है| उन्होंने कहा कि शुरुआत में 70 ठेकेदार व 80 होटलों का चयन किया गया है | इसके अलावा कार शाे रूम, वाइन शाँप, बार को भी कर श्रेणी में लाया जाएगा|

IMG 20181207 122505
इधर होटल एसोसिशन के अध्यक्ष राजेश बिष्ट ने जिला पंचायत के इस योजना को ग्रामीण क्षेत्रें में रह कर पर्यटन व्यवसाय में जुटे व्यवसायियों पर आर्थिक बोझ डालने वाला करार दिया है, उन्होंने कहा कि पर्यटन व्यवसाय पिछले कुछ वर्षों से कमजोर हुआ है, एसे में यह आर्थिक भार देने वासा साबित होगा उन्होंने इस टैक्स को पर्यटन व्यवसाय के हित में तत्काल खारिज किए जाने की मांग की है|