अल्मोड़ा:- जिला पंचायत सदस्य महेश नयाल ने जिलाधिकारी अल्मोड़ा से मुलाकात कर मनान- कलेद- ब्रह्म पोखरी सड़क में जमीन देने वाले ग्रामीणों को मुआवजा दिए जाने की मांग की है.
नयाल ने कहा कि मनान कलेद ब्रह्म पोखरी रोड का निर्माण वर्ष 2014 से 16 के मध्य निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग अल्मोड़ा से हुआ है . अभी तक जिन गरीब ग्रामीणों की जमीन सड़क निर्माण के लिए काटी गई थी उसका मुआवजा नहीं मिल पाया है.
उन्होंने कहा कि अधिकतर ग्रामीण कृषि पर आधारित हैं सड़क कटान से एवं मलवा से बहुत ज्यादा खेती का नुकसान हुआ है,जिस कारण लोगों को बहुत ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
कहा कि ग्रामीणों द्वारा कई बार लिखित एवं मौखिक रूप से संबंधित विभाग से संपर्क किया लेकिन अभी तक मुआवजा नहीं मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है.उन्होंने जल्द मानकों के अनुसार ग्रामीणों की भूमि का मुआवजा देने की मांग की है.