उम्मीदः-जिला निर्माण पर गृह मंत्री का आश्वाशन ! शीघ्र वार्ता करेंगे मुख्य मंत्री से

उम्मीदः-जिला निर्माण पर गृह मंत्री का आश्वाशन ! शीघ्र वार्ता करेंगे मुख्य मंत्री से रानीखेत सहयोगी। भाजपा सरकार द्वारा 2011 में घोषित चार बाज़ार जिलों…

rkt sis

उम्मीदः-जिला निर्माण पर गृह मंत्री का आश्वाशन ! शीघ्र वार्ता करेंगे मुख्य मंत्री से

rkt sis

रानीखेत सहयोगी।
भाजपा सरकार द्वारा 2011 में घोषित चार बाज़ार जिलों की संयुक्त संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधिमंडल यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत एवं एवं विधायक एवं पूर्वे खेल मंत्री नारायण सिंह राणा के नेतृत्व में सोमवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिला । प्रातिनिधि मंडल ने भाजपा द्वारा 2011 में घोषित चार जिलो को अस्तित्व मैं लाने हेतु अनुरोध किया । रानीखेत के प्रतिनिधि मंडल ने यह भी बतलाया कि कुछ साल पहले उन्होंने रानीखेत की खड़ी बाज़ार में चुनाव जीतते ही रानीखेत जिला निर्माण की घोषणा भी की ! रानीखेत से सयुक्त संघर्ष समिति की रानीखेत इकाई से मोहन नेगी व गुड्डू भगत प्रतिनिधि मंडल में शामिल थे। जानकारी के मुताबिक गृहमंत्री राजनाथ सिंह द्वारा जिलों की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से शीघ्र वार्ता का आश्वासन दिया गया है ।