स्वामी श्रद्धानंद बलिदान दिवस पर जिला चिकित्सालय को व्हीलचेयर (Wheelchair) समर्पित की

swami shrdhanand balidan divas par jila chikitsalay ko Wheelchair samrpit ki स्वामी श्रद्धानंद बलिदान दिवस पर धर्म जागरण समन्वय द्वारा जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा को आकस्मिक…

Wheelchair

swami shrdhanand balidan divas par jila chikitsalay ko Wheelchair samrpit ki

स्वामी श्रद्धानंद बलिदान दिवस पर धर्म जागरण समन्वय द्वारा जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा को आकस्मिक सेवा कक्ष हेतु व्हीलचेयर (Wheelchair) समर्पित करते हुए जिला चिकित्सालय एवं महिला चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती लोगों को फल एवं बिस्किट का वितरण किया गया।

जिले के कई स्थानों में स्वामी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए गो सेवा एवं निर्धनों की सहायता की गई। कार्यक्रम का मार्गदर्शन पंडित कैलाश चंद्र भट्ट, सांस्कृतिक प्रमुख के संचालन एवं प्रांत प्रमुख आचार्य ऋतुराज के निर्देशानुसार हुआ। (Wheelchair)

अल्मोड़ा – बियरशिवा (beersheba school) स्कूल अल्मोड़ा के मेधावी छात्र-छात्राओं का किया गया सम्मान

कार्यक्रम में नगर संयोजक गिरिराज साह, सह संयोजक हेम गुरुरानी, जिला परियोजना संयोजक दीपक वर्मा, जिला संयोजक ललित किशोर पंत, कोषाध्यक्ष कैलाश छिमवाल, मनीष तिवारी, संयोजक अनिल वर्मा, जिला सांस्कृतिक संयोजक पंडित राजेश जोशी यशास्त्र, संयोजक तारा चंद्र, संयोजक संयोजक सतीश चंद्र जोशी, सूरज वाणी, अभिनव साह, अतुल वर्मा, शंकर जोशी, परियोजना प्रमुख मनोज सिंह पवार, संपर्क प्रमुख सुनील कुमार, कुमाऊं प्रमुख अरविंद चंद्र जोशी, जिला संघ चालक किशन गुरुरानी, मातृशक्ति विभाग प्रमुख गंगा जोशी, जिला संयोजिका प्रो. आराधना शुक्ला एवं डॉ आर.सी. पंत पी.एम.एस. सहित कई सदस्य थे।

ALMORA— नशे में धुत चालक ने पोल में टकरा दिया सरकारी वाहन, बेस एरिया की बिजली घंटो रही बाधित

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें