पिथौरागढ़। विधायक चंद्रा प्रकाश पंत ने विधायक निधि से निर्मित दिगतोली- झुनखोली सड़क का बुधवार को लोकार्पण किया। करीब 3 किलोमीटर लंबी इस सड़क के बनने से क्षेत्र के लगभग 50 परिवारों को इसका लाभ मिलेगा ।
इसके पहले विधायक चंद्रा पंत ने दिगतोली पेयजल योजना का भी शुभारंभ किया। दिगतोली पेयजल योजना को लेकर लंबे समय से स्थानीय लोगों की मांग थी। विधायक द्वारा आंवला घाट पेयजल योजना से दिगतोली क्षेत्र के 200 परिवारों को इस पेयजल योजना का लाभ मिलेगा । इस दौरान दिगतोली में 1 दर्जन से अधिक लोगों ने विधायक चंद्रा पंत पर आस्था जताते हुए बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की।