शानदार-आखिर मिल ही गया बरेली के बाजार में गिरा झुमका

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Screenshot-5

बरेली। 54 साल पहले आई फिल्म ‘मेरा साया’ का गाना ‘झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में’ पूरे देश में काफी प्रसिद्ध हुआ था। अभिनेत्री साधना के साथ फिल्माए गए इस गाने ने पूरे देश में बरेली शहर को खास पहचान भी दिलाई लेकिन यह प्रश्न आज तक भी लोगों के बीच हंसी ठिठोली का कारण बना रहा कि झुमका आखिर कहां गिरा और मिला कि नहीं।

holy-ange-school
bareli
Source- www.hindi.pardaphash.com

आखिरकार बरेली विकास प्राधिकरण एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ केशव ने बरेली की इस खास पहचान को बनाए रखने के लिए कदम उठाया और बरेली में ही एक लंबे पोल पर झुमके की आकृति को बनवा दिया जो कि अब एक आकर्षण का केंद्र बन गया है। बरेली के प्रवेश द्वार‌ पर दिल्ली-लखनऊ हाईवे, राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-24 में स्थित जीरो पॉइंट को झुमका तिराहा नाम दिया गया है जहां से अब लोग झुमके के साथ सेल्फी लेकर ही गुजरते हैं। धीरे धीरे यह स्थान पर्यटन का केंद्र भी बनता जा रहा है।

ezgif-1-436a9efdef
Joinsub_watsapp