झटका: एसबीआई ने एफडी पर घटाई ब्याज दरें, लाखों ग्राहक होंगे प्रभावित, यहां देखे नई ब्याज दर

UTTRA NEWS DESK
3 Min Read
Screenshot-5

holy-ange-school

ezgif-1-436a9efdef

डेस्क। स्टेट बैंक आफ इंडिया (SBI) के एफडी ग्राहकों से जुड़ी एक महत्वपूर्ण खबर है। बीते 10 जनवरी से सरकारी बैंक एसबीआई ने अपने एफडी (Fixed Deposit) की दरों में बदलाव किया है। यह बदलाव लाखों ग्राहकों को प्रभावित कर सकता है।

मीडिया रिपोटर्स के मुताबिक एसबीआई बैंक ने 1 साल से लेकर 10 साल में मैच्योर होने वाले लॉन्ग टर्म डिपॉजिट्स पर FD की दरों में 15 बीपीएस की कटौती की है। जबकि 7 दिनों से 1 वर्ष तक मैच्योर होने वाली FD पर बैंक ने कोई बदलाव नहीं किया हैं जारी की गई एफडी दरें 10 जनवरी से प्रभावी होंगी।

https://uttranews.com/ghughutiya-tyohar-kawwo-ka-aahvan-karne-wala-anokha-tyohar/

नई ब्याज दरों के बाद 7 से 45 दिन की FD पर अब नई ब्याज दरें 4.5 फीसदी है। 46 से 179 दिनों की एफडी पर 5.50 फीसदी ब्याज मिलेगा। 180 दिन से 210 दिन की FD पर पहले ग्राहकों को 6 फीसदी का ब्याज मिलता था लेकिन अब 10 सितंबर से यह ब्याज दर 0.58 फीसदी पर आ गई थी। 211 दिन से 1 साल तक की FD पर एसबीआई ने ब्याज दरें 10 सितंबर को 0.20 फीसदी तक घटाईं गई थी। इस एफडी पर अभी 5.80 फीसदी के​ हिसाब से ब्याज मिलेगा।

1 साल से 2 साल तक की FD पर 6.10 फीसदी ब्याज मिलेगा। 2 साल से 3 साल तक की FD पर एसबीआई 6.10 फीसदी ब्याज देगा। 3 साल से 5 साल तक की एफडी पर 6.10 फीसदी ब्याज मिलेगा। 5 से 10 साल तक की एफडी पर SBI 6.25 फीसदी ब्याज दे रहा था वो अब 6.10 फीसदी कर दी गई है।

वही सीनियर सिटीजन को मिलने वाले ब्याज दरों में अब 7 से 45 दिन की एफडी पर एसबीआई 5 फीसदी ब्याज देगा। 46 से 179 दिनों के लिए एफडी पर ग्राहकों को 6 फीसदी ब्याज मिलेगा। 180 दिन से 210 दिनों के लिए एफडी पर 6.30 फीसदी ब्याज देगा। 211 दिन से 1 साल तक के लिए एसबीआई इस दौरान एफडी पर 6.30 फीसदी ब्याज देगा।

https://uttranews.com/almora-me-swami-vivekanand-swami-ji-in-almorabright-in-corner/

1 साल से 2 साल तक की एफडी पर 6.60 फीसदी का ब्याज मिलेगा। 2 साल से 3 साल तक की एफडी पर 6.60 फीसदी ब्याज मिलेगा। 3 से 5 साल के लिए एफडी पर 6.60 फीसदी ब्याज ग्राहकों को मिलेगा। 5 साल से 10 साल तक की एफडी पर 6.60 फीसदी ब्याज ​ग्राहकों को मिलेगा।

उत्तरा न्यूज की फीड व्हाट्सएप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर फीड लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें। ट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें…….

Joinsub_watsapp