पिथौरागढ़। सगाई समारोह के दौरान खोये हुए डेढ़ लाख रुपए से अधिक कीमत के जेवरात पुलिस ने तलाश कर परिवार को लौटा दिए।
बीती 18 मई को उमेद सिंह पुत्र भवान सिंह निवासी ग्राम नाली, गंगोलीहाट ने गंगोलीहाट थाने में तहरीर दी, जिसमें उन्होंने बताया कि विगत 10 मई को उनकी पत्नी तारा देवी ने पड़ोस में हो रही सगाई समारोह के दौरान घर पर बेड के नीचे एक जोड़ी पौंछी व एक नोज पिन रखी थी। अगले दिन शाम करीब 4 बजे उन्होंने देखा तो वह गहने घर के अंदर मौजूद नहीं मिले।
सूचना पर उपनिरीक्षक हरीश सिंह चौकी प्रभारी पनार तथा हेड कांस्टेबल राजपाल ने ग्राम नाली में मौके पर जाकर आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए। साथ ही लोगों से पूछताछ की,जिसके बाद पुलिस ने दो तोला की एक जोड़ी पौंछी तथा एक नोज पिन व अन्य सामान उनके घर के पास से ही तलाश कर बरामद कर लिये,जिन्हें शिकायतकर्ता उमेद सिंह के सुपुर्द किया गया। जेवरों की कीमत लगभग 1 लाख 55 हजार रुपए बताई गई है।