कहां तो तय था जीना जयंती घोषित होगा राजकीय मेला, आज गिनती के लोग पहुंचे याद करने

कहां तो तय था जीना जयंती घोषित होगा राजकीय मेला, आज गिनती के लोग पहुंचे याद करने अल्मोड़ा- सिस्टम और सरकारों का भी कोई सानी…

कहां तो तय था जीना जयंती घोषित होगा राजकीय मेला, आज गिनती के लोग पहुंचे याद करने
अल्मोड़ा- सिस्टम और सरकारों का भी कोई सानी नहीं| एक साल पुरानी ही बात है जीना के पैतृक गांव सुनौली  में पिछले बार जयंती समारोह में बड़ी चहल पहल थी| सीएम कार्यक्रम में तो नहीं पहुचे लेकिन फोन पर जीना को याद किया| प्रभारी मंत्री डा धन सिंह रावत ने भी इस क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ने की बात कही| राज्यमंत्री व सोमेश्नर की विधायक रेखा आर्या ने मंच से मेले को राजकीय मेले का स्वरूप देने की बात कही| बकायदा वहां बहुदेशीय शिविर का आयोजन किया गया था| इस बार पूरे दल बल वहां नदारद रहा| स्थानीय विधायक रेखा आर्या तक कार्यक्रम स्थल पर नहीं पहुंची| हालांकि भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह पिलख्वाल व स्थानीय नागरिक कार्यक्रम में मौजूद दिखे| सभी ने जीना को याद करते हुए उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला|
भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद पिलख्वाल ने स्वर्गीय शोबन सिह जीना के जयन्ती पर उनके जन्म स्थलीय सुनौली जाकर उनके मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया जिलाध्यक्ष ने कहा कि जीना जी एक कर्म योगी रहे हैं उन्होंने हमेशा कर्म पर विश्वास किया उन्होंनेएक साफ एवं स्वच्छ राजनीति को हमेशा बढावा देने का काम किया।कार्यक्रम मे मंडल अध्यक्ष प्रताप सिंह नेगी राजेंद्र सिह भाकुनी आनंद डंगवाल गोविंद सिह चौहान राजू नेगी पंकज भाकुनी शंकर मेहता राहुल भाकुनी रोहित नेगी देवेन्द्र भंडारी महिपाल सुयाल भूपाल सिह रावत दिनेश लोहनी विरेन्द्र मेहता सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सुनील बाराकोटी प्रधान रधुवर दत्त जोशी ईश्वर दत्त जोशी ने भी अपने विचार रखे।

IMG 20180804 WA0101