जेईई मेंस का रिजल्ट कल होगा जारी , सेशन 2 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

कल यानी 12 फरवरी को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जेईई मेंस 1 के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। जिन उम्मीदवारों यह परीक्षा दी वह NTA…

कल यानी 12 फरवरी को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जेईई मेंस 1 के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। जिन उम्मीदवारों यह परीक्षा दी वह NTA की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.net.ac.in.ntaresults.nic.in पर जाकर रिजल्ट देख सकतें है। जेईई मेंस सेशन 1 की परीक्षा का आयोजन 24 जनवरी से 1 फरवरी के मध्य किया गया था।

इसके साथ ही जेईई मेंस 1 का प्रोविजनल आंसर की भी जारी की गई थी और आपत्ति दर्ज करने के लिए 9 फरवरी तक का समय दिया था। बता दें कि दूसरे सेशन की परीक्षा में केवल वही अभ्यर्थी शामिल होंगे जिन्होंने पहले सेशन की परीक्षा में अच्छे नंबर प्राप्त किए होंगे।

जेईई मेन 2024 सेशन 2 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। अभ्यर्थी 2 मार्च 2024 तक पंजीकरण कर सकते है।