JEE Mains 2024 Result:जेईई मेंस का रिजल्ट हुआ आउट, कोटा की कोचिंग की मची धूम, टॉप 3 में आए दो छात्र, 56 विद्यार्थियों का रहा 100 पर्सेंटाइल

JEE Mains 2024 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जी में 2024 परीक्षा का रिजल्ट देर रात घोषित कर दिया। इसमें कोटा की कोचिंग संस्थानों ने…

JEE Mains 2024 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जी में 2024 परीक्षा का रिजल्ट देर रात घोषित कर दिया। इसमें कोटा की कोचिंग संस्थानों ने एक बार फिर से अपनी श्रेष्ठता साबित कर दी है।

देश में टॉप 3 में फर्स्ट टू रैंकर्स कोटा कोचिंग के ही है। ऑल इंडिया नंबर वन रैंक हासिल करने वाले नीलकृष्ण और दूसरा स्थान हासिल करने वाले संजय मिश्रा कोटा कोचिंग के ही छात्र हैं। ऐसे में कोटा कोचिंग संस्थानों में भी खुशी का माहौल है  आपको बता दे की जेईई मेंस की परीक्षा जनवरी व अप्रैल माह में आयोजित की गई थी। जनवरी माह में परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी तथा अप्रैल माह में 4 से 9 अप्रैल के मध्य यह परीक्षा हुई थी। दोनों परीक्षाओं के उच्चतम एनटीए स्कोर के आधार पर विद्यार्थियों की आल इंडिया रैंक जारी की गई।

14 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने दी थी परीक्षा

इस वर्ष जेईई मेंस 2024 में दोनों सेशन मिलकर 14 लाख 15110 स्टूडेंट शामिल हुए थे जबकि इसके पहले 11 लाख 12000 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। इस बार पहले वर्ष के मुकाबले 300 छात्र अधिक थे। जेईई मेंस में यह संख्या एनटीए के रिकॉर्ड में सर्वाधिक है। इस वर्ष कुल 14 लाख 76 हजार 557 यूनिक कैंडिडेट ने जेईई-मेन के लिए रजिस्ट्रेशन किया, जिसमें 14 लाख 15 हजार 110 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी।

इनमें 9 लाख 24 हजार 636 विद्यार्थियां ने दोनों सेशन में रजिस्ट्रेशन किया एवं 8 लाख 22 हजार 899 विद्यार्थी दोनों सेशन की परीक्षाओं में शामिल हुए। जनवरी सेशन में 11 लाख 70 हजार 48 एवं अप्रैल सेशन के लिए 10 लाख 67 हजार 959 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी।

56 विद्यार्थियों को मिला 100 पर्सेंटाइल

जेईई मेंस के आधार पर क्वालीफाई किए गए ढाई लाख विद्यार्थियों ने एडवांस परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया। जिसमें सामान्य श्रेणी से 1 लाख 1324 ईडब्ल्यूएस से 25029, ओबीसी से 67570, एससी से 37581 एवं एसटी के 18780 विद्यार्थियों ने क्वालीफाई किया।

सामान्य श्रेणी की 7 डेसीमल में पर्सेंटाइल कट ऑफ 93.2362181, ईडब्ल्यूएस की 81.3266412, ओबीसी की 79.6757881, एससी की 60.0923182, एसटी की 46.6975840 परसेंटाइल कट ऑफ रही। जेईई-मेन के दोनों सेशन में मिलाकर कुल 20 शिफ्टों में बीई-बीटेक की परीक्षा हुई, जिसमें जनवरी की 10 शिफ्टों में 23 विद्यार्थियों ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया।

इसके बाद अप्रैल सेशन की परीक्षा में कुल 10 शिफ्टों में 33 विद्यार्थियों ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया। ऐसे में कुल 56 विद्यार्थियों ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया।