JEE Main 2019 परीक्षा का परिणाम घोषित

Joint Entrance Examination – Main (JEE-Main 2019) परीक्षा जिसे All India Engineering Entrance Examination (AIEEE) नाम से जाना जाता था, के पेपर-1 का परिणाम घोषित कर दिया गया।…

Joint Entrance Examination – Main (JEE-Main 2019) परीक्षा जिसे All India Engineering Entrance Examination (AIEEE) नाम से जाना जाता था, के पेपर-1 का परिणाम घोषित कर दिया गया। National Testing Agency (NTA) द्वारा आयोजित इस परीक्षा में लगभग 11 लाख उम्‍मीदवार शामिल हुए थे। परिणामों के अनुसार 15 छात्रों ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

वेबसाइट www.jeemain.nic.in पर जारी परिणाम देखा जा सकता है।