कांग्रेस की मांग— जेईई एवं एनईईटी(नीट) की परीक्षाएं हों निरस्त

जेईई एवं एनईईटी(नीठ) की परीक्षाएं हों निरस्त

जेईई एवं एनईईटी(नीठ) की परीक्षाएं हों निरस्त

Congress demands – JEE and NEET examinations canceled जेईई एवं एनईईटी(नीट) की परीक्षाएं हों निरस्त

जेईई एवं एनईईटी(नीट) की परीक्षाएं हों निरस्त

अल्मोड़ा,28 अगस्त 2020— उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार कोरोना महामारी (कोविड-19) के मद्देनजर जेईई एवं एनईईटी की परीक्षाएं निरस्त कराये जाने की मांग को लेकर अल्मोड़ा कांग्रेस ने आज जिलाध्यक्ष पीताम्बर पान्डेय के नेतृत्व में चौघानपाटा अल्मोड़ा में केन्द्र सरकार एवं केन्द्रीय शिक्षामंत्री का पुतला दहन किया। (जेईई एवं एनईईटी(नीट) की परीक्षाएं हों निरस्त)

इस अवसर पर कांंग्रेस जिलाध्यक्ष पीताम्बर पांडे के नेतृत्व में कांंग्रेस कार्यकर्ताओं ने केन्द्र की भाजपा सरकार एवं शिक्षा मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।जिलाध्यक्ष पीताम्बर पांडे ने कहा कि देश में कोरोना महामारी अपने चरम पर है और ऐसे में सरकार अपनी हठधर्मिता साबित करने के लिए छात्रों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है जो बर्दाश्त करने योग्य नहीं है।(जेईई एवं एनईईटी(नीट) की परीक्षाएं हों निरस्त)

जिलाध्यक्ष पीताम्बर पांडे ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार जेईई एवम् नीट की परीक्षाएं करवाने की जिद तो कर रही है परन्तु वह यह स्पष्ट करे कि कैसे इस कोरोनाकाल में वह लाखों विधार्थियों के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी लेगी?पीताम्बर पांडे ने यह मांग की है कि इस कोरोनाकाल में सरकार एवम् शिक्षा मंत्रालय तुरन्त जेईई,एनईईटी की परीक्षाएं स्थगित कराये अन्यथा कांंग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरकर आन्दोलन करने को बाध्य होगी। (जेईई एवं एनईईटी(नीट) की परीक्षाएं हों निरस्त)

पुतला दहन कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष पीताम्बर पान्डेय,पूर्व विधायक मनोज तिवारी, नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतैला, महिला जिलाध्यक्ष लता तिवारी,यूथ अध्यक्ष निर्मल रावत,जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक, जिला सचिव दीपांशु पान्डेय,विपुल कार्की,प्रीति बिष्ट,राधा बिष्ट, गीता मेहरा,जिला उपाध्यक्ष पारितोष जोशी,वैभव पान्डेय,अरविन्द रौतैला, सुरेश परदेशी,राजेन्द्र बोरा,दीपक पान्डेय,शरद साह,दीपा साह,संजय दुर्गापाल,ललित सतवाल, अशोक ग्वासीकोटी,राहुल गोस्वामी, सुनील कठायत,हिमांशु मेहता,भानु बिष्ट,नरेन्द्र बनौला,कुन्दन रौतैला, पवन गैड़ा,चन्द्र कुमार फौजी,राबिन मनोज भण्डारी,आशीष कुमार,तुलसी टम्टा,गोपाल भट्ट,रितिक नयाल सहित दर्जनों कांग्रेसजन उपस्थित रहे। (जेईई एवं एनईईटी(नीट) की परीक्षाएं हों निरस्त)

ताजा अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw