जयश्री कॉलेज (Jayshree College) को 20 से अधिक फीस बेस्ड वोकेशनल प्रोगाम संचालित करने की अनुमति

Jayshree College is allowed to conduct more than 20 fee based vocational programs अल्मोड़ा, 15 नवंबर 2022— अल्मोड़ा में संचालित जय श्री कॉलेज(Jayshree College) को…

Jayshree College

Jayshree College is allowed to conduct more than 20 fee based vocational programs

अल्मोड़ा, 15 नवंबर 2022— अल्मोड़ा में संचालित जय श्री कॉलेज(Jayshree College) को 20 से अधिक फीस बेस्ड वोकशनल प्रोग्राम संचालित करने की अनुमति मिली है।


यह जानकारी देते हुए कॉलेज के चेयमैन भानु प्रकाश जोशी ने बताया कि कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार के अधीन राष्ट्रीय कौशल विकास निगम द्वारा जय श्री कॉलेज अंडर जय श्री एजुकेशनल डेवलोपमेन्ट सोसाइटी को 20 से भी अधिक फीस बेस्ड वोकेशनल प्रोग्रामों को संचालित करने की अनुमति प्रदान की है।

उन्होंने बताया कि टूरिज्म सेक्टर के अंतर्गत होटल मैनेजमेंट एवँ हेल्थकेयर सेक्टर के अंतर्गत जनरल डयूटी असिस्टेंट नर्सिंग , इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन, लेब टेकनीशियन , वेटनरी क्लिनिकल असिटेंट, आईटी के अंतर्गत वेब डेवलोपर, कंसल्टेंट नेटवर्क सेक्युरिटी , प्रोडक्ट डिज़ाइन इंजीनियरिंग, योग के अन्दर योगा वैलनेस ट्रेनर्, एवं कृषि के अन्तर्गत पोल्ट्री फ़ूड सेफ्टी, गोट फार्मर, सीड प्लांट प्रोडक्शन सुपरवाइजर सहित 20 कोर्सों की मान्यता प्रदान की ।

Jayshree College

जयश्री कॉलेज (Jayshree College) को 20 से अधिक फीस बेस्ड वोकेशनल प्रोगाम संचालित करने की अनुमति


उन्होंने क​हा कि इसके तहत जय श्री कॉलेज (Jayshree College)द्वारा पूरे उत्तराखंड में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में छात्र छात्राओं को वोकेशनल एजुकेशन के माद्यम से शिक्षा प्रदान कर उन्हें रोजगार से जोड़ने का कार्य किया जाएगा।

सोमेश्वर- रामलीलाओं के सुप्रसिद्ध संगीतकार मोहन उस्ताद का निधन, क्षेत्रवासियों ने जताया शोक

https://m.uttranews.com/article/someshwar-famous-musician-mohan-ustad-of-ramlilas-passed-away/183771


उन्होंने कहा कि जो छात्र छात्रएं इनरोल होंगे उन्हें कॉलेज(Jayshree College) द्वारा सम्सत अध्ययन की सामग्री प्रदान की जाएगी, उन्होंने यह भी बताया कि प्रत्येक कोर्स में एडमिशन लेने के लिए न्यूनतम शैक्षिक अहर्ता जो सरकार द्वारा निर्धारित की गई है उसका अनुपालन किया जाएगा।

कोर्स संचालन की अनु​मति मिलने पर प्रमोद कुमार जोशी,चंपा कनवाल, पंकज चन्याल, आशीष जोशी, दिवाकर जोशी, कृष्ण कुमार, प्रभाकर जोशी, जेएल टम्टा, नवीन कुमार,निरंजन तिवारी,राजेन्द्र प्रसाद आदि लोगों ने खुशी जाहिर की ।