जयंती पर याद आए भारत रत्न अटल, कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि
अल्मोड़ा:- पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर भाजपा कार्यालय में उन्हें भावपूर्ण श्रद्धा सुमन अर्पित किए| वक्ताओं ने अटल के…
अल्मोड़ा:- पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर भाजपा कार्यालय में उन्हें भावपूर्ण श्रद्धा सुमन अर्पित किए| वक्ताओं ने अटल के व्यक्तित्व को याद कर उनके बताए मार्ग व विचारों का अनुसरण करने की जरूरत जताई |
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गई आयुष्मान योजना की प्रदेश में शुरुआत करने के लिए उत्तराखण्ड सरकार का आभार जताया, अनेक वक्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी के युग पुरूष को श्रद्धांजलि दी और याद किया, वक्ताओं में विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान , भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष गोविंद पिलखवाल, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल , जिले के महामंत्री रवि रौतेला, सभासद मनोज जोशी, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश महामंत्री अजय वर्मा, नगर अध्यक्ष कैलाश गुरुरानी ,तुषारकान्त साह आदि लोगों ने सभा को संबोधित किया, कार्यक्रम की अध्यक्षता कैलाश गुरुरानी व संचालन नगर महामंत्री विनीत बिष्ट ने किया, इस दौरान बंसीलाल कक्कड़, गिरीश खोलिया, शैलेन्द्र साह, विद्या बिष्ट, पूनम पालीवाल, कृष्ण बहादुर सिंह, रक्षित कार्की,अभय कुमार, संजय कनवाल, दीप चन्द्र टम्टा, सुरेश भट्ट, धर्मवीर आर्य, कुलदीप राजोरिया, आशुतोष भट्ट, मुकुल कुमार, दयाशंकर शंकु, रमेश मेर, ललित मेहता, सुनील जोशी, रक्षित कार्की, सन्तोष कुमार,बालकृष्ण जोशी, दर्शन रावत सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे |