18 साल की उम्र में आजादी की लड़ाई में कूद गये थे स्वर्गीय धानक , सहे अंग्रजों के अत्याचार जयंती पर लोगों ने किया याद

अल्मोड़ा:- जागेश्वर विधानसभा के सालम क्षेत्र के बरम गांव में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व० भवान सिह धानक जी की 103 वीं जयन्ती पर उन्हें श्रद्धांजलि…

IMG 20190125 WA0013

अल्मोड़ा:- जागेश्वर विधानसभा के सालम क्षेत्र के बरम गांव में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व० भवान सिह धानक जी की 103 वीं जयन्ती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई |
आयोजित कार्य क्रम में मुख्य अतिथी के रूप शामिल भाजपा नेता सुभाष पान्डेय ने स्वतंत्रता सेनानी धानक के व्यक्तित्व व कृतित्व को याद किया | उन्होंने कहा कि स्वर्गीय धानक 18 साल की उम्र में आजादी की लडाई में कूद गये तमाम बार जेल गये काफी सजा मिली है उनको सन् 1992 में उनकी मृत्यु हुई| उन्होंने एेसे महपुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया | इस मौके पर श्याम नारायण पांडे, कुंदन नगरकोटी सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे |