जया किशोरी ने ₹200000 के गाय के चमड़े वाले बैग पर तोड़ी चुप्पी, कह दी यह बड़ी बात

कथावाचक जया किशोरी का कथावाचक Dior ब्रांड के बैग के साथ एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस बैग को लेकर यह कहा जा रहा…

Jaya Kishori broke her silence on the cow leather bag worth ₹ 200000, said this big thing

कथावाचक जया किशोरी का कथावाचक Dior ब्रांड के बैग के साथ एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस बैग को लेकर यह कहा जा रहा है कि इसकी कीमत 2 लाख से भी ज्यादा है और यह गाय के चमड़े से बना हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद लोग जया किशोरी को जबरदस्त तरीके से बातें सुना रहे हैं और उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

इसके बाद अब जया किशोरी ने इस वीडियो को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है। जया किशोरी ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा है कि सनातनी को ही हमेशा टारगेट किया जाता है। इस बैग को मैं कई सालों से यूज कर रही हूं। मैं अपनी गारंटी ले सकती हूं लेकिन कंपनी की नहीं। बैग कस्टमाइज्ड है और इसमें कहीं भी लेदर नहीं है। कस्टमाइज्ड का मतलब होता है कि इसे आप अपनी मर्जी से बनवा सकते हैं। यही कारण है इस पर मेरा नाम लिखा हुआ है।

जया किशोरी ने आगे कहा कि मैंने कभी नहीं कहा कि सब कुछ मोह माया है। पैसा मत कमाओ या कुछ त्याग दो। मैंने कुछ भी नहीं त्यागा है। जब मैंने कुछ नहीं त्यागा है तो फिर मैं आपको ऐसा करने के लिए कैसे कह सकती हूं? मैं कोई साधु-संत या साध्वी नहीं हूं। मैं एक सामान्य लड़की हूं और एक सामान्य घर में रहती हूं। मैं युवाओं से भी यही कहती हूं कि आप सब मेहनत करो। आप पैसा कमाओं और खुद को एक अच्छी जिंदगी दो।