छात्र -छात्राओं को सिखाए गए व्यक्तित्व विकास के गुर, जय श्री काँलेज में आयोजित हुआ कार्यक्रम

अल्मोड़ा:- जय श्री कॉलेज अल्मोड़ा में एक प्रायोजित कार्यक्रम में एसएसपी अल्मोड़ा पी एन मीणा ने छात्र छात्राओं को अपनी मोटिवेशनल स्पीच द्वारा पर्सनाल्टी डेवलपमेंट…

IMG 20190308 WA0058

अल्मोड़ा:- जय श्री कॉलेज अल्मोड़ा में एक प्रायोजित कार्यक्रम में एसएसपी अल्मोड़ा पी एन मीणा ने छात्र छात्राओं को अपनी मोटिवेशनल स्पीच द्वारा पर्सनाल्टी डेवलपमेंट एवं जूनून व शौक को कँरियर बनाने के संबंध में महत्वपूर्ण टिप्स दिए |
इस कार्यक्रम में जय श्री कॉलेज के चेयरमेन भानु प्रकाश जोशी ने छात्र छात्राओं से हर चुनौतियों का डट कर सामना करने को कहा |
उन्होंने कहा कि जो महिला किसी भी परिस्थिति में अपने अदम्य साहस और प्रतिभा के बल बुते किसी भी असंभव कार्य को संभव करने में सक्षम है वही हकीकत में अपराजिता है |
उन्होंने एसएसपी श्री पी एन मीणा का तहे दिल से आभार व्यक्त किया|
कार्यक्रम में पत्रकार दीप जोशी, नवीन उपाध्याय, सुुुुरेश तिवारी , रोहित भट्ट, कॉलेज के सीईओ प्रमोद कुमार जोशी , प्रधानाचार्य श्रीमती चम्पा कनवाल , प्लेसमेंट अफसर प्रभाकर जोशी, मैनेजमेंट हेड आशीष जोशी, माइक्रोबायोलाँजिस्ट निरंजन तिवारी, फिजियोथेरेपिस्ट पारुल नेगी , परवीन ऐठानी , सीनियर फार्मेसिस्ट पंकज चनयाल, शिवानी जोशी, चंद्रा मटियानी, ज्योति, मोहन कनवाल , गजेंद्र लोहिया, कृष्ण कुमार, राहुल खोलिया, पवन गुसाई आदि लोग उपस्थित रहे।