shishu-mandir

अल्मोड़ा के जय श्री काँलेज(jay shree college) में भी मनाया गया होली महोत्सव(holi mahotsaw)

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read

अल्मोड़ा:7 मार्च- लोअर माल रोड स्थित जय श्री कॉलेज(jay shree cillege) खत्याड़ी अल्मोड़ा में होली गायन(holi mahotsaw) समारोह का आयोजन किया गया.

new-modern
gyan-vigyan

जिसमें सभी होल्यारों ने होली गायन(holi mahotsaw) किया.

saraswati-bal-vidya-niketan

इस मौके पर सभी ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की.


कार्यक्रम में काँलेज के चेयरमैन भानु प्रकाश जोशी ने कहा कि रंगो का पर्व होली भेदभाव के बिना राग और विवाद को भूल कर प्यार व प्रेम से त्यौहार मनाने का त्यौहार है.

prakash elevctronics almora


उन्होंने सभी से किसी भी प्रकार के गिले शिकवे भूल कर सभी को गले लगाने को ही इस पर्व की सार्थकता बताया.

कार्यक्रम में सीईओ प्रमोद कुमार जोशी , प्लेसमेंट ऑफिसर प्रभाकर जोशी , डारेक्टर दिवाकर जोशी , प्रिंसिपल चंपा कनवाल, एडमिन डॉ मंजू बोरा , हेड डिपार्टमेंट गगन पंथ , बीएससी बायोटेक के हेड निरंजन तिवारी, नर्सिंग हेड शिवानी जोशी, होटल मैनेजमेंट हेड आशीष जोशी, कमल सिंह, कमला पलड़ेया, फार्मेसिस्ट पंकज चन्याल, कृष्ण कुमार, गजेन्द्र लोहिया, राजेन्द्र प्रसाद, महेंद्र सिंह, गोविंद कनवाल, रजिया, चंद्रा मटयानी, हेम खुल्बे आदि उपस्थित थे.

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें.
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/
हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1