अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अगले अध्यक्ष होंगे जय शाह

दिल्ली। क्रिकेट की दुनिया से बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के वर्तमान सचिव जय शाह को निर्विरोध…

Jay Shah will be the next President of International Cricket Council (ICC)

दिल्ली। क्रिकेट की दुनिया से बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के वर्तमान सचिव जय शाह को निर्विरोध अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अगले अध्यक्ष के लिए चुना गया हैं। वह आगामी 1 दिसंबर 2024 से आईसीसी चेयरमैन का पद संभालेंगे।

बताते चलें कि वर्तमान अध्यक्ष ग्रेग बार्कले जो कि न्यूजीलैंड देश से हैं, का कार्यकाल 30 नवंबर 2024 को समाप्त हो रहा है। वह बीते दो बार से लगातार आईसीसी के चेयरमैन रहे हैं। बता दें कि जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन. श्रीनिवासन और शशांक मनोहर जैसे भारतीय भी पूर्व में आईसीसी के चेयरमैन रहे हैं।