जय शाह ने एकबार फिर की भविष्यवाणी, कहा:- “रोहित शर्मा की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी और WTC फाइनल भी जीतेगा भारत”

भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है। अब नज़रें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और…

Jay Shah once again made a prediction, said:- "India will win the Champions Trophy and WTC Final under the captaincy of Rohit Sharma"

भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है। अब नज़रें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल पर हैं, जिन्हें जीतकर टीम इंडिया अपने दबदबे कायम रखना चाहेगी।

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने टी20 वर्ल्ड कप की जीत के लिए टीम को बधाई देते हुए कहा, “इस ऐतिहासिक जीत के लिए बहुत-बहुत बधाई। इस जीत को मैं कोच राहुल द्रविड़, कैप्टन रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा को डेडीकेट करना चाहता हूं। मैंने राजकोट में बोला था कि जून 2024 में हम कप भी जीतेंगे और दिल भी जीतेंगे और भारत का झंडा गाड़ेंगे। हमारे कप्तान ने झंडा गाड़ दिया। इस जीत के बाद अगला पड़ाव है चैंपियंस ट्रॉफी और WTC Final। मुझे पूरा भरोसा है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में हम इन दोनों टूर्नामेंट्स में चैंपियन बनेंगे।”

बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में होना है, लेकिन भारत के दौरे को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। 2008 के बाद8 से भारत ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। आतंकी गतिविधियों के कारण दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं हो रही है।

बता दें, आख़िरीबार भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब इंग्लैंड को हराकर जीता था। इसके बाद 2017 के फाइनल में भारत को पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था।

वहीं, भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दोनों बार के फाइनलस में पहुंची, लेकिन दोनों बार उसे क्रमश: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा। अब लगातार तीसरी बार WTC फाइनल में पहुंचकर टीम इंडिया खिताब जीतने का लक्ष्य रखेगी।