जय जागेश्वर प्रीमियर लीग- गंगऩाथ क्लब व थाना एकादश ने जीते अपने मैच

अल्मोड़ा -:स्वामी विवेकानंद स्टेडियम छड़ोजा लमगड़ा में चल रहे जय जोगेश्वर प्रीमियर लीग में रविवार को गंगनाथ क्लब व थाना एकादश ने अपने अपने मैच…

IMG 20190224 WA0061

अल्मोड़ा -:स्वामी विवेकानंद स्टेडियम छड़ोजा लमगड़ा में चल रहे जय जोगेश्वर प्रीमियर लीग में रविवार को गंगनाथ क्लब व थाना एकादश ने अपने अपने मैच जीत लिए |
आयोजक मंडल के नवल रावत व गिरीश नगरकोटी ने बताया कि पहला मुकाबला लमगड़ा रॉयल्स व गंगनाथ क्लब टकुरिया के बीच खेला गया |
गंगनाथ क्लब टकुरिया ने पहले ट्रॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया गंगानाथ क्लब ने पहले खेलते हुए 98 रन पर ही ऑल आउट हो गयी । बल्लेबाज़ी करने उतरी लमगड़ा रॉयल के बल्लेबाज़ों ने 68 रन पर ही ऑल आउट हो गयी ।
पहले मैच के मुख्य अतिथि सुरेंद्र मेहरा जिला अध्यक्ष युथ कांग्रेस अल्मोड़ा थे विशिष्ठ अतिथि अमित वर्मा जिला महामंत्री कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड अल्मोड़ा रहे ।
प्रतियोगिता का दूसरा मुकाबला थाना एकादस व शहरफ़ाटक इलेवन के बीच खेला गया |
शहरफ़ाटक इलेवन ने पहले ट्रॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया ने पहले खेलते हुए 103 रन पर ही ऑल आउट हो गयी ।
बल्लेबाज़ी करने उतरी थाना एकादस के बल्लेबाज़ों ने 104 रन पर 7 विकेट खोकर 13 वे ओवर मैं मैच जीत लिया
पहले मैच के मुख्य अतिथि गोविंद रौतेला जी रहे साथ मैं लमगड़ा थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह बिष्ट ने भी मैच का आनंद लिया। आज के मैच के अंपायर हरेंद्र बिष्ट ( हरिहरन ) एवं हरीश रावत थे |