uttarakhand- छुट्टी लेकर घर आ रहे जवान की ट्रेन एक्सीडेंट में मौत, गृहक्षेत्र में छाया मातम

आज राजस्थान के कोटा से एक बुरी खबर आई। राजस्थान के कोटा में भारतीय सेना की कुमाऊं रेजीमेंट में तैनात एक जवान की दर्दनाक मौत…

Jawan coming home on leave dies in train accident

आज राजस्थान के कोटा से एक बुरी खबर आई। राजस्थान के कोटा में भारतीय सेना की कुमाऊं रेजीमेंट में तैनात एक जवान की दर्दनाक मौत हो गई। जवान की मौत की खबर मिलते ही घर में मातम का माहौल है।

छुट्टी लेकर घर आ रहे जवान की ट्रेन एक्सीडेंट में मौत, गृहक्षेत्र में छाया मातम


मिली जानकारी के अनुसार uttarakhand के चंपावत जिले के लोहाघाट के गोरखा नगर में रहने वाले गौतम बहादुर तीन कुमाऊं रेजीमेंट में तैनात थे। गौतम 1 महीने की छुट्टी लेकर घर लौट रहे थे। उन्होंने कोटा से देहरादून तक की ट्रेन का रिजर्वेशन कराया था।


जब गौतम बहादुर कोटा स्टेशन पर ट्रेन में बैठे और ट्रेन चलने ही वाली थी, तो उन्हें पता चला कि वह किसी गलत ट्रेन में बैठ गए हैं। जिस वजह से वह जल्दी बाजी में ट्रेन से बाहर निकलने की कोशिश करने लगे। इसी दौरान उनका बैग कुंडे में जा फंसा और वह गिर गए और ट्रेन के साथ घिसटते हुए उनकी मृत्यु हो गई। गौतम बहादुर का पार्थिव शरीर कोटा से रवाना हो चुका है और वह गुरुवार दोपहर तक लोहाघाट पहुंचने की उम्मीद है।