जवाहर नवोदय विद्यालय ताडीखेत के छात्र करेंगे रीजनल कला महोत्सव में प्रतिभाग

रानीखेत। जवाहर नवोदय विद्यालय ताडीखेत की छात्रा भूमी सिंह, अंजली पपने, गुंजन नेगी व राहुल गैरोला सहित चार विद्यार्थियों का चयन रीजनल कला महोत्सव प्रतियोगिता…

InShot 20230925 211620013 e1695656580396

रानीखेत। जवाहर नवोदय विद्यालय ताडीखेत की छात्रा भूमी सिंह, अंजली पपने, गुंजन नेगी व राहुल गैरोला सहित चार विद्यार्थियों का चयन रीजनल कला महोत्सव प्रतियोगिता के लिए हुआ है। इन चारों विद्यार्थियों ने यूएसनगर में बीती 22 व 23 सितम्बर को सम्पन्न हुई दो दिवसीय क्लस्टर स्तरीय कला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।

बताया गया है कि अब यह सभी सीतापुर लखनऊ में आगामी 29 व 30 सितम्बर को आयोजित होने वाली दो दिवसीय संभाग स्तरीय कला महोत्सव में प्रतिभाग करेंगे। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर विद्यालय प्राचार्य डीएस रावत सहित अनेक लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।