ब्रेकिंग- जसपुर के पेपर मिल में केमिकल टैंक फटने से दो लोगो की मौत

जसपुर-  जसपुर के  एक पेपर्स मिल  में पेपर केमीकल के नये टैंक में हुए धमाके के दौरान उसकी चपेट में आए दो मजदूरों की मौत…

जसपुर-  जसपुर के  एक पेपर्स मिल  में पेपर केमीकल के नये टैंक में हुए धमाके के दौरान उसकी चपेट में आए दो मजदूरों की मौत हो गई. हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं .

जानकारी के अनुसार फैक्ट्री में टैंक को  मैन्टीनेन्स फोरमेन की देख रेख में स्थापित किया जा रहा था कि अचानक टैंक में धमाका हुआ जिसकी चपेट में वहां काम कर रहे मौजूद कार्मिक आ गये जिसमे मोहम्मद अली एवं रवि कुमार की मृत्यु हो गयी और तीन लोगो को अस्पताल में भर्ती किया गया जिनकी हालत गम्भीर बताई जा रही है।


पुलिस ने मृतको का पंचनामा भर उनके शवो पीएम के लिए भेज दिया का कहना है कि मामले की जांच कर कार्यवाही की जायेगी। फिलहाल फैक्ट्री प्रबंधन मामले पर चुप्पी साधे हुए है.