Almora-उत्तराखण्ड डेयरी फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष और कांग्रेस नेता दीप डांगी को पितृशोक

अल्मोड़ा। वरिष्ठ कांग्रेस नेता ,उत्तराखण्ड डेयरी फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष,अल्मोड़ा दुग्ध संघ के पूर्व अध्यक्ष,अल्मोड़ा के प्रतिष्ठित व्यापारी दीप सिंह डांगी जी के पिता शजोधा…

IMG 20211010 WA0003

अल्मोड़ा। वरिष्ठ कांग्रेस नेता ,उत्तराखण्ड डेयरी फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष,अल्मोड़ा दुग्ध संघ के पूर्व अध्यक्ष,अल्मोड़ा के प्रतिष्ठित व्यापारी दीप सिंह डांगी जी के पिता शजोधा सिंह डांगी का निधन हो गया है। उन्होंने किच्छा स्थित अपने आवास में अंतिम सांस ली।

वह एल आई सी से विकास अधिकारी के पद से सेवानिवृत हुए थे। वह 89 वर्ष के थे और लम्बी बीमारी के बाद आज प्रातःकाल किच्छा स्थित निवास में उनका निधन हो गया । पारिवारिक सूत्रो के अनुसार ,आज रविवार 10 अक्टूबर को दिन में 2 बजे रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

उनके निधन पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीताम्बर पांडेय,पूर्व विधायक मनोज तिवारी,मदन बिष्ट, पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी,तारा चंद्र जोशी,परितोष जोशी,जान अधिकार मंच के संयोजक त्रिलोचन जोशी,केवल सती,मनोज सनवाल आदि ने शोक व्यक्त करते हुए आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की हैं ।