नाराजगी— आवारा पशुओं को लेकर बाजार पहुंचे ग्रामीण, लगाया जाम

आवारा जानवरों की समस्या के निराकरण की मांग को लेकर ​ग्रामीण हैं मुखर यहां देखें ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन भिकियासैंण सहयोगी। आवारा पशुओं को लेकर…

IMG 20190124 WA0044


आवारा जानवरों की समस्या के निराकरण की मांग को लेकर ​ग्रामीण हैं मुखर

यहां देखें ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन

IMG 20190124 WA0044

भिकियासैंण सहयोगी। आवारा पशुओं को लेकर भिकियासैंण के ग्रामीणों का आक्रोश आखिरकार फूट पड़ा। नाराज ग्रामीणों ने आवारा पशुओं को साथ लेकर बडियाली बाजार में एक घंटे का जाम लगाया।
मालूम हो कि उल्लेखनीय है कि पिछले एक साल से नगरपंचायत भिकियासैंण में दर्जनों आवारा पशुओं की आमद हो रही है। जिससे काश्तकारों की खेती-बाड़ी को नुकसान हो किया है। इस वर्ष काश्तकारों ने अपने खेतों में बुवाई तक नहीं की है गुरूवार को आक्रोशित दर्जनों महिलाओं ने तीन दिन से पंचायत भवन में बंद साठ से अधिक आवारा गौ—वंशीय पशुओं को साथ लेकर बडियाली चौराहे पर आ धमके और एक घंटे जाम लगा कर नगर पंचायत तथा तहसील प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने एक स्वर में जोर देकर कहा कि आवारा पशुओं की समस्या को लेकर अनेकों बार प्रशासन से वार्ताएं की गई लेकिन आश्वासन के बावजूद समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है, यहां तक कि नगर पंचायत चुनाव के दौरान भी ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी थी उस समय प्रशासन ने चुनाव के बाद इनसे निजात दिलाने का आश्वासन दिया था लेकिन कोरे आश्वासनों से अपने को ठगा महसूस कर आखिरकार मजबूर हो कर ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाने का फैसला किया उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह ने जाम लगा रहे ग्रामीणों से दूरभाष से वार्ता कर कहा कि आवारा पशुओं की समस्या के समाधान के लिए नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि तीन दिन के अन्दर इनसे निजात दिलाने की व्यवस्था करें।इस दौरान पुलिस चौकी इंचार्ज राजीव उप्रेती ने भारी मशक्त के बाद जाम खुलवाया|इस दौरान लीला बिष्ट,भगवती,कमला देवी,मोहनीदेवी,रिंकी,मीना,प्रभा,बालम नाथ, दिनेश, पुष्कर,उमेश, श्याम, गोपाल सिंह,धीरज, संजय अग्रवाल,धर्मानंद सहित अनेकों लोग उपस्थित थे। बाद में उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह से दूरभाष से वार्ता के उपरान्त ग्रामीण जाम खोलने को‌ राजी हुए।

IMG 20190124 WA0045