जनसमस्याओं के निऱाकरण के लिए महिने के अंतिम दिन ब्लाँक कार्यालय में मौजूद रहेंगे विधायक कुंजवाल

अल्मोड़ा:- पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व जागेश्वर के विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल अब हर महिने की आखिरी तारीख को जनसमस्याओं के निराकरण के लिए ब्लाँक कांग्रेस…

IMG 20180930 WA0021

अल्मोड़ा:- पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व जागेश्वर के विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल अब हर महिने की आखिरी तारीख को जनसमस्याओं के निराकरण के लिए ब्लाँक कांग्रेस कार्यालय लमगड़ा में मौजूद रहेंगे| यहां दिनभर वह स्थानीय जनता की समस्याएं सुनेंगे| यह बात उन्होंने रविवार को कांग्रेस ब्लाँक इकाई की बैठक में कही| बैठक में जनता की कई शिकायतों के निराकरण के लिए उन्होंने अधिकारियों से भी बात की और कपिलेश्वर बानड़ीदेवी पेयजल योजना के आंतरिक लाइन व स्टैंड पोस्टों के निर्माण में हो रही देरी पर नाराजगी जताई| तथा अधिकारियों से जल्द कार्य पूर्ण करने को कहा| इस मौके पर दीवान सतवाल, दीवान सिंह भैसोड़ा, नवल रावत, मनोज रावत, दीपक मलाड़ा, बिशन रावत आदि अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे|