अल्मोड़ा के बोधी ट्री स्कूल में कृष्ण जन्मोत्सव की धूम

को दी बोधी ट्री स्कूल में विगत दिवस 5 सितंबर को शिक्षक दिवस और जन्माष्टमी की धूम रही। जन्माष्टमी महोत्सव का शुभारंभ कृष्ण तथा राधा…

janmshatami-celebrated-at-bodhi-tree-school-almora

को दी बोधी ट्री स्कूल में विगत दिवस 5 सितंबर को शिक्षक दिवस और जन्माष्टमी की धूम रही। जन्माष्टमी महोत्सव का शुभारंभ कृष्ण तथा राधा के साथ झांकी निकालकर किया गया जिसमें विद्यालय के सभी बच्चे कृष्ण तथा राधा का मनमोहक रूप लेकर साथ में चल रहे थे।


शिक्षक दिवस पर विद्यालय के सभी बच्चों ने मनहोहक रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया।वही कुछ बच्चों ने मेंहदी, मटकी सजाने तथा मुकुट बनके की प्रतियोगिता के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन किया।