जन्माष्टमी पर दुग्ध संघ उपलब्ध कराएगा ताजा मक्खन मांग को देखते हुए 100 ग्राम मक्खन की टिकिया भी उपलब्ध कराई

जन्माष्टमी पर दुग्ध संघ उपलब्ध कराएगा ताजा मक्खन मांग को देखते हुए 100 ग्राम मक्खन की टिकिया भी उपलब्ध कराई अल्मोड़ा- जन्माष्टमी पर दुग्ध संघ…

IMG 20180831 WA0018

जन्माष्टमी पर दुग्ध संघ उपलब्ध कराएगा ताजा मक्खन
मांग को देखते हुए 100 ग्राम मक्खन की टिकिया भी उपलब्ध कराई

IMG 20180831 WA0017
अल्मोड़ा- जन्माष्टमी पर दुग्ध संघ अल्मोड़ा अपने ग्राहकों को ताजा और शुद्ध मक्खन उपलब्ध कराएगा| इसके लिए दुग्ध संघ ने पूरी तैयारी कर ली है| इसे जीआइसी अल्मोड़ा के स्टाँल और मोबाइल एटीएम से खरीदा जा सकता है|
यह जानकारी देते हुए प्रधान प्रबंधक डा. एलएम जोशी ने बताया कि मक्खन एक किलो, आधा किलो व 100 ग्राम की टिकिया ग्राहकों को उपलब्ध कराई जा रही है| 100 ग्राम मक्खन की टिकिया 37 रुपया रखी गयी है| एक किलो कीमत 370 रुपये है| इसके अलावा छेना रबड़ी व फ्लेवर्ड मिल्क भी ग्राहकों को उपलब्ध कराया जाएगा|

IMG 20180831 WA0018