जन्माष्टमी: राधाकृष्ण के भजन कीर्तनों से कृष्णमय बन गया गंगोलीहाट का माहौल

Janmashtami: The atmosphere of Gangolihat became Krishnamaya with the hymn Kirtan of Radha Krishna गंगोलीहाट में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। झांकी…

Screenshot 2022 0819 1832082

Janmashtami: The atmosphere of Gangolihat became Krishnamaya with the hymn Kirtan of Radha Krishna

गंगोलीहाट में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। झांकी आकर्षण का केन्द्र रही जिसके ऊपर फूलों की वर्षा से माहौल और कृष्णमय हो गया।हाटकला एवं सांस्कृतिक मंच की ओर से जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया।

गंगोलीहाट, 19 अगस्त 2022- गंगोलीहाट में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। झांकी आकर्षण का केन्द्र रही जिसके ऊपर फूलों की वर्षा से माहौल और कृष्णमय हो गया।


हाटकला एवं सांस्कृतिक मंच की ओर से जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया।

Janmashtami: The atmosphere of Gangolihat became Krishnamaya
Janmashtami: The atmosphere of Gangolihat became Krishnamaya


स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश पंत ने बताया कि जन्माष्टमी के अवसर पर हाट स्थित हरज्यु मंदिर से गंगोलीहाट के संपूर्ण नगर में श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की आकर्षक झांकी,कलश यात्रा, छोलिया नृत्य आकर्षण का केंद्र रही।

जन्माष्टमी: राधाकृष्ण के भजन कीर्तनों से कृष्णमय बन गया गंगोलीहाट का माहौल

See video here


वहीं, कृष्ण जन्म की यमुना नदी में वासुदेव व नन्हे श्रीकृष्ण की झांकी का विहंगम दृश्य दिखाया गया जिसे खूब सराहा गया।

Janmashtami: The atmosphere of Gangolihat became Krishnamaya
Janmashtami: The atmosphere of Gangolihat became Krishnamaya


हाट की महिलाओं ने कलश यात्रा व युवाओं ने श्रीकृष्ण के भजन गाकर गंगोलीहाट नगर को श्रीकृष्णमयी बना दिया। वासुदेव की भूमिका नीरज खत्री तो वही नन्हे श्रीकृष्ण की भूमिका मनीष दुर्गापाल ने निभाई।

साथ ही महिलाओं ने श्रीकृष्ण के ऊपर फूल व फल चढ़ाएं। वही बुधवार की रात्रि स्थानीय कलाकार दीनू टम्टा,लोकगायक राजेंद्र प्रसाद उर्फ राजू,रागिनी बिष्ट,नन्हा कलाकार मलय तथा प्रकाश रावत एंड कंपनी के गीतों ने रातभर अपनी प्रस्तुति देते हुए दर्शकों को झूमने पर मजबूर किया।

देर सायं मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वही देर रात स्टार नाइट में स्टार कलाकार माया उपाध्याय,श्वेता मेहरा,इंदर आर्या,राकेश खनवाल तथा अंकित रावत ने अपनी प्रस्तुतियां दी। विधायक फकीर राम, खजान गुड्डू ने भी कार्यक्रम में शिरकत की।