बनबसा में हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया जन्माष्टमी महोत्सव

टनकपुर सहयोगी। हर वर्ष की भांति इस वर्ष के राजकीय प्राथमिक विद्यालय चंदनी में स्थानीय निवासियों द्वारा जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें पालीवाल…


टनकपुर सहयोगी। हर वर्ष की भांति इस वर्ष के राजकीय प्राथमिक विद्यालय चंदनी में स्थानीय निवासियों द्वारा जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें पालीवाल म्यूजिक ग्रुप के गायक बासू चोडाकोटी द्वारा सुंदर भजन की प्रस्तुति दी गई बुला दो वृंदावन बिहारी अनिल पालीवाल द्वारा बड़ी देर भई नंदलाला राधा ऐसी बनी श्याम दीवानी जैसे भजनों ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। गायक कंचन लोहनी द्वारा मुझे शाम की दुल्हन बना दो सहित अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें मुख्य अतिथि विधायक कैलाश गहतोड़ी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया किया इस अवसर पर मुकेश जोशी हरीश हैसियत अजय नितेश सहित आदि लोग मौजूद थे।