बोधी ट्री स्कूल में धूमधाम से मनाई गई जन्माष्टमी, राधा-कृष्ण की झांकियों ने मोहा मन

बोधी ट्री स्कूल में जन्माष्टमी का पर्व बेहद हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विजया पांडे जी और विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री…

janmashtami-celebrated-with-pomp-in-bodhi-tree-school

बोधी ट्री स्कूल में जन्माष्टमी का पर्व बेहद हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विजया पांडे जी और विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सौरभ पांडे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। दीप प्रज्ज्वलन के बाद विजया पांडे ने बच्चों को जन्माष्टमी के महत्व और इस त्यौहार के पीछे की कथा के बारे में विस्तार से बताया, जिससे सभी बच्चे बहुत प्रभावित हुए।


विद्यालय में कई छात्र-छात्राएं राधा और कृष्ण के मनमोहक वेश में सजे-धजे नजर आए। उनकी सजीव प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। इसके बाद, विद्यालय की भव्य झांकी निकाली गई, जो विद्यालय परिसर से शुरू होकर खुटकुनी भैरव मंदिर और डायट गेट तक गई। इस दौरान बच्चों ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया, जिसे देखने के लिए स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में जमा हुए।


कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुतियों की भरमार थी। बच्चों ने राधा-कृष्ण के विभिन्न प्रसंगों पर आधारित नृत्य, गीत और नाटकों का शानदार प्रदर्शन किया। पूरे माहौल में भक्ति और उल्लास का समागम देखने को मिला।
इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं पूरे जोश और उमंग के साथ शामिल हुए। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य सौरभ पाण्डं ने सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं और बच्चों के उत्साह और प्रदर्शन की सराहना की।