अल्मोड़ा-: शहीद ए आजम भगतसिंह के 111 वें जन्म दिवस के अवसर पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय घुग्ती केलानी, स्याल्दे अल्मोड़ा में बच्चों के बीच भगतसिंह पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के कार्यक्रम के माध्यम से “भगतसिंह ” को जानने-समझने का प्रयास किया ।
बच्चों ने रंगारंगा कार्यक्रम किए तथा प्रतियोगिताओ में चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर दिनेश एवं नवीन जोशी ने बच्चों, को भगतसिंह के बारे में अनेक रोचक क्रान्तिकारी कहानियाँ एवं, उनकी इतिहास बताया तथा बच्चों को भगतसिंह के मार्ग पर चलने एवं उनके सपने साकार करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर बच्चों को पारितोषिक वितरित किए गए।
———– हवा में जिसके विचारों की खुशबू आज भी है वो रहे, रहे, न रहे –
इधर सामाजिक कार्यकर्ता राकेश नाथ ने कहा कि उत्तराखंड के परिप्रेक्ष्य में भगत सिंह की ये बात बिल्कुल फिट बैठती है | 18 वर्षों से राज करने वाली पार्टियों ने उत्तराखंड को बद से बदत्तर स्थितियों में पहुँचा दिया है | जनता मौन रहकर आँख कान बंद कर जीने की आदी बन चुकी है | उत्तराखंड को लूटने बर्बाद करने वालें नेताओं के खिलाफ 18 वर्ष में सड़को पर कही कोई शोर हंगामा नही | हमारा बातें बनाने में कोई मुकाबला नही और बदलाव के विचार से ही कपकपी छूटने लगती है | आज उत्तराखंड को क्रांतिकारी साहसी और निडर लोगों की जरूरत है जो सड़को पर उतरकर बदलाव ला सकें | “युवा शक्ति उत्तराखंड” ऐसे ही क्रांतिकारी लोगों का संगठन है | जिसमें पूरे उत्तराखंड से लोग जुड़ रहे हैं और उत्तराखंड में बदलाव लाने की जंग की तैयारी कर रहे हैं | –