shishu-mandir

घंटो जलता रहा मंदिर क्षेत्र का जंगल, वन विभाग को नहीं लगी खबर पढ़ें पूरी खबर

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read

अल्मोड़ा:- सोमेश्वर क्षेत्र के जयंती माता मंदिर से लगा घना वन क्षेत्र रविवार को दिन भर दवानल की चपेट में रहा, यहां अराजक तत्वों द्वारा लगाई गई आग दिन भर सुलगती रही|
लोगों का कहना है कि सूचना के बाद भी वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी आग बुझाने नहीं पहुंचे। जिस कारण लाखों रुपये की वन संपदा जलकर राख हो गई।
सोमेश्वर की वन पंचायत सर्प-धन्यारी में जयंती माता का मंदिर है। जिसके पास ही इस ग्राम पंचायत का घना जंगल भी है। रविवार की सुबह कुछ अराजक तत्वों ने जंगल में आग लगा दी। इसके बाद पूरे इलाके में धुंआ व धुंध का कुहासा छा गया|
देर शाम तक भी जंगल की आग बुझाने के प्रयास विभाग के अधिकारियों ने नहीं किए। जिस कारण पूरे दिन भर जंगल में आग धधकती रही। जंगल में लगी इस आग के कारण करीब तीन से चार हेक्टेयर वन क्षेत्र को नुकसान की आशंका है। फायर सीजन घोषित नहीं होने से भी वन विभाग के अधिकारी लापरवाह नजर आ रहे हैं |

————-