आज जनऔषधि दिवस

7 मार्च को जनऔषधि दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस दिवस के आयोजन का उद्देश्य यह है कि जनता को जेनेरिक दवाइयों…

Life Certificate

7 मार्च को जनऔषधि दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस दिवस के आयोजन का उद्देश्य यह है कि जनता को जेनेरिक दवाइयों के प्रति आकर्षित किया जाए। चिकित्सकों को भी जेनेरिक दवाइयों के उपयोग के प्रति जागरूक किया जा रहा है। विभिन्न रिपोर्टें के अनुसार भारत में प्रति व्यक्ति दवाइयों का व्यय भी काफी अधिक है। भारत सरकार भी इस क्षेत्र में कार्य कर रही है। वर्तमान में 5000 से अधिक जन औषधि केंद्रों की स्थापना की जा चुकी है जहां पर कम मूल्य पर दवाइयां जनता को उपलब्ध कराई जाती हैं। केंद्रों के जरिए बेची जाने वाली इन दवाईओं की कीमत औसत बाजार मूल्य से 50 से 90 प्रतिशत तक कम होती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी मानना है कि हर मरीज को दवाइयां सस्ती दरों पर उपलब्ध होनी चाहिए।