जनांदोलनों के नायक डॉ. शमशेर की 74वीं जयंती पर ‘प्रथम शमशेर स्मृति व्याख्यान समारोह’ कल

डॉ. शमशेर

अल्मोड़ा। जननायक व उत्तराखंड के वरिष्ठ आंदोलनकारी स्वर्गीय शमशेर सिंह बिष्ट की 74वीं जंयती के अवसर पर ‘प्रथम शमशेर स्मृति व्याख्यान समारोह— 2020’ का आयोजन ​किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता वरिष्ठ साहित्यकार डा. कपिलेश भोज होंगे।

आज उत्तराखंड लोक वाहनी प्रशासनिक कार्यालय मित्र भवन में बैठक आहूत ​की गई। जिसमें सर्वसम्मति से यह तय हुआ कि वरिष्ठ आंदोलनकारी व जाने माने सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. शमशेर सिंह बिष्ट की 74वीं जयंती के अवसर पर 4 फरवरी यानि मंगलवार को ‘प्रथम शमशेर स्मृति व्याख्यान समारोह— 2020’ का आयोजन किया जाएगा।

माल रोड स्थित राजकीय संग्रहालय के सभागार में दोपहर 12 बजे से समारोह शुरू होगा। समारोह की अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी करेंगे जबकि मुख्य वक्ता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. कपिलेश भोज ‘शमशेर और आज की राजनीति’ विषय पर अपना वक्तव्य प्रस्तुत करेंगे।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि शमशेर स्मृति व्याख्यान समारोह हर वर्ष आयोजित किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता वाहनी के वरिष्ठ नेता एडवोकेट जगत रौतेला व संचालन महासचिव पूरन चंद्र तिवारी ने किया।

इस दौरान जंगबहादुर थापा, जयमित्र बिष्ट, दयाकृष्ण कांडपाल, कुणाल तिवारी, अजेय मित्र, शमशेर जंग गुरुंग, अजय सिंह, रेवती बिष्ट, माधुरी मेहता, हरीश मेहता, अनसिउद्दीन आदि ने अपने विचार रखें।