अल्मोड़ा। गरीब और निसहाय लोगों की मदद के लिये राष्ट्रीय जन सेवा समिति ( jan sewa samiti) एक बार फिर आगे आई है।
यहां जीआईसी अल्मोड़ा राहत कैंप में रह रहे लोगों को समिति द्वारा कपड़े, मास्क और सेनिटाइजर बांटने के साथ ही उनके लिये भोजन की व्यवस्था भी की गई।
समिति के महासचिव प्रकाश रावत तथा अध्यक्ष श्रीमती शोभा जोशी जी ने आज जीजीआईसी अल्मोड़ा राहत शिविर जाकर राहत शिविर में रूके 21 युवको को यह सामग्री बांटी।