जम्मू—कश्मीर: जवानों ने 4 आतंकी (Terrorist) किए ढेर, एक मेजर घायल (Injured)

जम्मू कश्मीर, 27 अप्रैल 2020दक्षिणी कश्मीर (South Kashmir) के कुलगाम में सेना ने मुठभेड़ के दौरान 4 आतंकियों (Terrorist) को ढेर कर दिया है. आपरेशन…

Anantnag Encounter

जम्मू कश्मीर, 27 अप्रैल 2020
दक्षिणी कश्मीर (South Kashmir) के कुलगाम में सेना ने मुठभेड़ के दौरान 4 आतंकियों (Terrorist) को ढेर कर दिया है. आपरेशन के दौरान सेना का एक अधिकारी भी घायल हो गया. फिलहाल सेना का आपरेशन (operation) जारी है.

पुलिकर्मियों की हत्या बनाने की साजिश की सूचना मिलने के बाद पिछले तीन दिनों से ​दक्षिणी कश्मीर (South Kashmir) में सेना व आतंकियों की मुठभेड़ जारी है.

रविवार देर रात पुलिस, राष्ट्रीय राइफल्स तथा सीआरपीएफ (CRPF) की ओर से पूरे इलाके में गश्त तेज किया गया. इसी दौरान रात 8 बजे चेहलान व अस्ठाल गांव के बीच आतंकियों (Terrorist) ने सुरक्षा बलों की पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला कर दिया.

जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों (Terrorist) को मार गिराया. इसके बाद 2 आतंकी पास के एक मकान में छिपकर फायरिंग करने लगे. सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभालते हुए मुठभेड़ में 2 अन्य आतंकियों को भी ढेर कर दिया.

बताते चले कि सुरक्षाबलों ने पिछले 3 दिनों में 8 आतंकियों (Terrorist) व 1 मददगार को ढेर कर दिया है. सेना का सर्च आपरेशन (operation) जारी है.