Jam in almora haldwani hyways
अल्मोड़ा, 07 नवंबर 2021- अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे रात को फिर जाम लग गया।
अब चौपड़ा के पास जाम लगने की सूचना आ रही है, प्रत्यदर्शियों के मुताबिक रविवार की शाम से फिर जाम लगना शुरू हो गया। और चौपड़ा के समीप लंबा जाम लग गया।
दीवाली के बाद लोग वापस कार्यस्थल को लौट रहे हैं ऐसे में इस सड़क पर वाहनों का जबरदस्त दबाव है।
रविवार को बदइंतजामी लोगों के परेशानी का कारण बन गई। कई लोगों को अल्मोड़ा से हल्द्वानी पहुंचने में 6 से 7 घंटे का समय लगा। कुछ की ट्रेन तक छूट गई।