विश्वकर्मा जयन्ती के अवसर पर जलसस्थान ने की संयंत्रों की पूजा
अल्मोड़ा:- विश्वकर्मा जयंती के मौके पर उत्तराखंड जल संस्थान अल्मोड़ा के द्वारा कोसी मटेला में विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर मटेला में स्थित पंप ग्रह में संयंत्रों की पूजा अर्चना की गई, जिसमें विशेष रूप से महाप्रबंधक डी.के .मिश्रा व अधीक्षण अभियंता के.एस .खाती ने पूजा अर्चना की| इससे पूर्व विभाग की ओर से नंदाष्टमी पर नंदादेवी में भी पूजा अर्चना की गई तमाम अधिकारियों व कर्मचारियों ने पूजा अर्चना में भाग लिया|