10 घंटे से बंद है रानीखेत जालली मोटर मार्ग सुबह मार्ग में चट्टान आने से हो गया था बंद

उत्तरा न्यूज रानीखेत सहयोगी। रानीखेत जालली मोटर मार्ग बुधवार को बारखाम द्वाराहाट के पास चट्टान गिरने से बंद हो गया। सुबह तड़के हुई मूसलाधार बारिस…

barkham marg2
barkham marg2


उत्तरा न्यूज रानीखेत सहयोगी। रानीखेत जालली मोटर मार्ग बुधवार को बारखाम द्वाराहाट के पास चट्टान गिरने से बंद हो गया। सुबह तड़के हुई मूसलाधार बारिस के बाद यहां सड़क पर मलबा और विशाल चट्टान आ गई थी। सुबह से लोग सड़क बंद हो जाने के कारण वाया द्वाराहाट वैकल्पिक मार्ग से अवागमन करने को मजबूर हुए। इधर मार्ग बंद हो जाने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाईन लग गई। घंटो लोग मार्ग खुल जाने के इंतजार में रहे। देर शाम मार्ग खोलने के लिए जेसीबी पहुंच गई है। विभाग द्वारा दावा किया जा रहा है कि जल्द मार्ग खुल जाएगा।

barkham marg band 1 1