काम की खबर— जल्द करा लें राशन कार्ड (rashan card) अपडेट, इस तिथि के बाद हो जाएगा निरस्त

jald update kra le rashan card update is tithi ke baad ho jayega nirast अल्मोड़ा, 21 दिसंबर 2020ऐसे उपभोक्ता जो किसी कारणवश अपना राशन कार्ड…

rasan card

jald update kra le rashan card update is tithi ke baad ho jayega nirast

अल्मोड़ा, 21 दिसंबर 2020
ऐसे उपभोक्ता जो किसी कारणवश अपना राशन कार्ड अपडेट नहीं करा सकें, प्रशासन ने ऐसे उपभोक्ताओं को अपना राशन कार्ड अपडेट करवाने के लिए एक और मौका दिया है।


शासन के निर्देशानुसार प्रशासन ने राशनकार्ड (rashan card)
अपडेट कराने के लिए 15 जनवरी तक की तिथि रखी है। इस तिथि तक अपडेशन का कार्य नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के राशनकार्ड निरस्त माने जाएंगे।

Almora- बमनस्वाल में लगाया गया वित्तीय साक्षरता शिविर


डिप्टी कलैक्टर, जिला पूर्ति अधिकारी गौरव पाण्डेय ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार जनपद के समस्त राशन कार्ड (rashan card)
धारकों को पूर्व में भी अपने राशन कार्ड अपडेशन व शुद्धिकरण कराने हेतु प्रेस विज्ञप्ति जारी कि गयी थी।
उन्होंने बताया कि तय सीमा तक उपभोक्ताओं द्वारा अपने आधार कार्ड नहीं दिये गये थे जो कि शासन द्वारा डिलीट कराये जा चुके है। उन्होंने सभी राशन कार्ड धारकों से अपील कि है कि वे अपने-अपने छूटे हुए सम्बन्धित यूनिटों को अपने ब्लाॅक स्तर से 15 जनवरी 2021 तक करवाना सुनिश्चित करें।


अल्मोड़ा दुग्ध संघ(Almora Dugdh sangh) में कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, नए प्रबंधक की तैनाती पर उठाए सवाल


उन्होंने बताया कि 15 जनवरी के बाद राशन कार्ड स्वतः ही निरस्त समझे जायेंगे इसके बाद राशन कार्ड/यूनिट निरस्त होने पर विभाग की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw