भीमताल (Bhimtal)। पर्यटन नगरी की झीलों की सुरक्षा एवं झील-झरने में डूबने की कई घटनाओं को देखते हुए जल पुलिस यूनिट की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी के नेतृत्व में नगर के युवाओं ने भीमताल Bhimtal थाने में थानाध्यक्ष से मुलाकात की है।
एस.ओ. रमेश सिंह बोरा को ज्ञापन सौंपते हुए युवाओं ने बताया कि पूर्व में भी शासन-प्रशासन के प्रतिनिधियों से भीमताल थाने में जल पुलिस यूनिट की माँग की जा चुकी है एवं तमाम प्रतिनिधियों को अवगत कराया जा चुका है कि भीमताल, नौकुचियाताल, सातताल के लिए जल पुलिस यूनिट की कितनी मुख्य आवश्यकता है, लेकिन फिर भी गौर नहीं किया जा सका है।
यह भी पढ़े…..
बिग ब्रेकिंग — गैरसैंण (Gairsain) बनी उत्तराखण्ड की तीसरी कमिश्नरी, अल्मोड़ा, चमोली सहित चार जिले होंगे शामिल
नवनियुक्त जिलाधिकारी ने भीमताल (Bhimtal) में अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश
युवाओं की मांग पर एस.ओ. बोरा ने माँग को जनहित में देखते हुए प्रशासन के उच्च अधिकारियों से वार्ता कर जल पुलिस यूनिट के लिए अपनी रिपोर्ट भेजी है। इस दौरान पूरन चंद्र बृजवासी, अक्षय कुमार, मोहन बिष्ट, कौशल पांडेय, शुभम प्रधान आदि लोग मौजूद थे।