जल को बचाने के लिए वनों को बचाना जरूरी, निबंध प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत

निबंध प्रतियोगिता

अल्मोड़ा। लोक प्रबंध विकास संस्था, सुनोली की ओर से ताकुला, हवालबाग एवं भैसियाछाना विकासखण्ड के शिक्षण संस्थानों में तीन वर्गों में निबंध प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें 37 विद्यालयों के 404 बच्चों ने भाग लिया। बीते शुक्रवार को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विजेता छात्र—छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

समारोह में छात्र—छात्राओं व ग्रामीणों को संबोधित करते हुए प्रभागीय वनाधिकारी, सिविल सोयम वन प्रभाग केएस रावत ने कहा कि जल का मूल आधार वन हैं इसलिए जल को बचाने के लिए वनों को बचाना होगा। उन्होंने ग्रामीणों से दावानल नियंत्रण में सहयोग करने की अपील की। संस्थाध्यक्ष डाॅ. दीवान नगरकोटी ने किताबों में लिखी बातों को व्यवहारिकता में मौलिकता के साथ समझने की आवश्यकता बताई।

प्रधानाचार्य अनिल कुमार कठेरिया ने बच्चों की सफलता हेतु अभिभावकों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। पहरू के संपादक डॉ. हयात सिंह रावत ने कुमाउंनी संस्कृति को बचाने हेतु बोलचाल में कुमाउंनी भाषा का अधिकाधिक प्रयोग करने की बात कही। जबकि जिला पंचायत सदस्य योगेश बाराकोटी ने इस तरह के कार्यक्रमों को बच्चों के बौद्धिक विकास में सहायक बताया।

लोक प्रबंध विकास संस्था के ईश्वर जोशी ने बताया कि प्रतियोगिता तीन वर्गों में आयोजित की गई। जिसमें वरिष्ठ वर्ग को ‘हमारे जल स्त्रोत’, मध्यम वर्ग को ‘आवारा पशु’ तथा कनिष्ठ वर्ग को ‘मुझे क्या क्या खाना अच्छा लगता है’ विषय दिये गये थे।

वरिष्ठ वर्ग में करिश्मा तिवारी राकंइंका सारकोट प्रथम, महिमा भण्डारी राइंका नाई द्वितीय स्थान पर रही। राइंका सुनोली की ललिता भाकुनी ने तृतीय व उमा भाकुनी ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। मध्यम वर्ग में साहिल बिष्ट सरस्वती सर्व शिक्षा मिशन स्कूल बसौली ने प्रथम, नेहा कर्नाटक सरस्वती शिशु मंदिर ताकुला ने द्वितीय तथा सरिता भाकुनी, कृषि इंटर कॉलेज विजयपुर पाटिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि राकंइंका सारकोट की तनुजा आर्या चतुर्थ स्थान पर रही।

प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में रियांशी आर्या सरस्वती शिशु मंदिर ताकुला प्रथम, तेजस भाकुनी सरस्वती सर्व शिक्षा मिशन स्कूल बसौली द्वितीय, प्रियांशु कुमार राइंका सुनोली तृतीय तथा बबीता भाकुनी राप्रावि हड़ौली चतुर्थ स्थान पर रही।

कुमाउनी निबंध प्रतियोगिता में कृषि इंटर कालेज विजयपुर पाटिया का दबदबा रहा। इस विद्यालय के आकांक्षा पिलख्वाल, अंकित बिष्ट तथा साक्षी पांडे विजयी रहे। इसके अलावा राइंका डीनापानी की आस्था मेहता व मानसी मेहरा, सरस्वती शिशु मंदिर ताकुला की कोमल बिष्ट व गीतांजली कांडपाल, राइंका सुनोली की मीनाक्षी भाकुनी, राकंइंका सारकोट की खुशी जोशी तथा सरस्वती सर्व शिक्षा मिशन स्कूल बसौली के दीपांशु मेहता को विजयी घोषित किया गया। कुमाउनी निबंध के विषय ‘अगर मैं आपुण गौंक सभापति हुनी तथा गौं विकास में पंचायतनकि भूमिका’ दिया गया था।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष बिरेन्द्र बिष्ट, एसडीओ भूपाल सिंह बिष्ट, वन क्षेत्राधिकारी संचिता वर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता बालम सिंह सुयाल, चंदन सिंह, संतोष कांडपाल, तारा दत्त डंगवाल, चंदन सिंह बिष्ट, महेन्द्र ठकुराठी, दीप्ति भोजक, अनिता कनवाल, डूंगर सिंह, महेश जोशी, रघुवर जोशी, महेश पंत, प्रताप सिंह, नवल पंत आदि मौजूद थे।

उत्तरा न्यूज के द्वारा खबरें व्हाट्सएप पर सबसे पहले पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर फीड लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त कर सकते हैं| click to like facebook page
यूट्यूब पर वीडियोज के सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें। click to see video
s